हापुड़ नगर कोतवाली में तैनात सिपाही के बैंक खाते से 89500 रुपये निकाल लिए। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने दो बैंक कर्मचारी व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला इटावा के थाना उसराहार क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी सूरज सिंह ने बताया कि वह नगर कोतवाली हापुड़ नगर में तैनात हैं। उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गढ़मुक्तेश्वर में है, जोकि वर्तमान में हापुड़ शाखा में प्रचलित है। नौ फरवरी को वह बीमे की किश्त के 30 हजार रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे। रास्ते में उन्हें रुपये कटने का संदेश आया था।
बैंककर्मियों ने बताया कि उनके खाते से 25 हजार रुपये अरविंद नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने लेनदेन बंद कर दिया था। 13 मार्च को बीमा पालिसी की समयावधि पूरी होने पर उनके खाते में 2.22 लाख रुपये आने का संदेश आया था। उसमें बैंक द्वारा वेतन पर लिए गए ऋण की किश्त जमा न होने की भी जानकारी थी।
उन्होंने बैंक में पहुंचकर शाखा प्रबंधक सोनिया सरीन व सेवा प्रबंधक देवानंद मिश्र से बातचीत की। प्रबंधक ने उन्हें बताया कि बीमा पालिसी पूरी होने पर उनके बैंक खाते में 2.22 लाख रुपये डाले जाने थे, लेकिन बैंक कर्मचारियों की भूल से खाते में 2.52 लाख रुपये डाल दिए गए थे। जबकि खाते में डाले गए 30 हजार रुपये की कटौती के लिए बैंक ने खाते पर लगाई गई लेनदेन की रोक को हटा दिया था। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उनके खाते से 30 हजार रुपये काट लिए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके खाते से 89500 रुपये निकाल लिए थे।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर शाखा प्रबंधक सोनिया सरीन, सेवा प्रबंधक देवानंद मिश्र व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।