हापुड़ में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पत्र के बाद शासन ने जिले में भी वक्फ संपत्तियों को लेकर जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद पूरे प्रदेश में अभिलेखों के आधार पर जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट भेजी गई है। अभिलेखों में दर्ज 872 संपत्तियों की जानकारी तीन श्रेणी में शासन को भेजी है।
पिछले दिनों जेपीसी ने शासन को एक पत्र भेजा था, जिसमें वक्फ की संपत्तियों की मौजूदा स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसके बाद शासन ने सभी जिलों को इस रिपोर्ट को तैयार कर गुप्त रखते हुए भेजने के निर्देश दिए थे।
शासन का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तीनों तहसीलों से रिपोर्ट मांगी थी, इसमें, हापुड़, घौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट बनाकर सौंपी है। इस कार्य में अल्पसंख्यक विभाग का भी सहयोग लिया गया था। रिपोर्ट में बताया गय है कि तहसील के दफा 37 के रजिस्टर 872 वक्फ की संपत्ति दर्ज हैं, इस ईदगाह, मजार आदि सभी की संपत्ति शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, धौलाना और हापुड़ में सबसे अधिक वक्फ की संपत्ति हैं।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की केंद्रीय जेपीसी के पत्र के बाद शासन स्तर से भी निर्देश मिले थे। पूरे प्रदेश में अभिलेखों के आधार पर जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट भेजी गई है। जिले में 872 वक्फ की संपत्ति दर्ज मिली हैं।