हापुड़ जिले के करीब 85 स्कूली वाहनों के पास फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं है। इन वाहनों के संचालकों को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है। प्रमाण-पत्र के लिए जांच न कराने पर वाहनों को सीज करने की चेतावनी दी है।
शासन के निर्देश हैं कि स्कूली वाहनों की जांच समय-समय पर की जाए। बिना फिटनेस के वाहन का संचालन करने पर कार्यवाही की जाए। जिससे कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न हो सके, लेकिन जनपद में स्कूल संचालक लापरवाही बरत रहे हैं।
जिले में 85 स्कूली वाहनों के पास फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं हैं। बच्चों को लाने-ले जाने के लिए स्कूल वाहनों में नियमों की अनदेखी हो रही है। नियमों को ताख पर रखकर दौड़ रहे वाहनों से बच्चों की जान पर खतरा बने हुए हैं। इन्हें परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह का कहना है कि जिन वाहन संचालकों ने फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं लिया है। उन्हें नोटिस दिए गए हैं।