जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बाजार में सबमर्सिबल का सामान खरीदने गए गांव बहादुरगढ़ निवासी किसान की जेब में रखे 80 हजार रुपये चोरी हो गए। पीड़ित ने थाने में पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव बहादुरगढ़ निवासी राजवीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर को वह सबमर्सिबल लगवाने के लिए सामान खरीदने के लिए गढ़ आया था। उसकी जेब में 80 हजार रुपये रखे हुए थे। दुकान पर पहुंचने के दौरान पीछे से आए दो लोगों ने उसकी जेब काटकर 80 हजार रुपये निकाल लिए। उसे चोरी हुए पैसो का एहसास तक नहीं हुआ। इस बात की जानकारी उसको काफी देर बाद हो सकी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।