जनपद हापुड़ में मेरठ-खुर्जा लाइन पर फाटक संख्या-41 पर बन रहे अंडरपास निर्माण कार्य के चलते सोमवार को लाइन पर आठ घंटे का ब्लॉक रहा। ब्लॉक के चलते मेरठ-खुर्जा पैसेंजर ट्रेन निरस्त रही, जबकि मेरठ व नौचंदी एक्सप्रेस भी घंटों की देरी से चलाई गई।
मेरठ रोड स्थित फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण फाटक को एक सप्ताह पूर्व बंद कर दिया गया था। पहले दो मई को लाइन के नीचे बॉक्स रखे जाने थे, जिसके लिए ब्लॉक भी प्रस्तावित हो गया था। अंडरपास का निर्माण काफी समय से लंबित था। बूंदाबांदी के कारण काम टाल दिया गया था। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे के अधिकारी बरसात से पहले अधिक से अधिक कार्य पूरा करना चाहते हैं।
सोमवार को आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसके बाद सुबह से ही रेलवे क्रॉसिंग के नीचे खोदाई शुरू कर, लाइन के नीचे सीमेंट के बॉक्स स्थापित किए गए। ब्लॉक के कारण खुर्जा-मेरठ पैसेंजर न का संचालन निरस्त रहा। जबकि सहारनपुर ने प्रयागराज जाने वाली संगम दो घंटा व मेरठ से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा की देरी से अपने गंतव्य के लिए निकली।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी- का कहना है कि सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बॉक्स स्थापित किए जा चुके हैं। लेकिन निर्माण कार्य के चलते मंगलवार को भी मेरठ-खुर्जा पैसेंजर ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा।