जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने 476 भवन एवं प्रतिष्ठान उपभोक्ताओं को नोटिस देकर 15 दिन में टैक्स का भुगतान करने के निर्देश दिए है। उपभोक्ताओं पर 79 लाख से अधिक का बकाया है समय अवधि के अंतर्गत भुगतान न करने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन के माध्यम से आरसी जारी की जाएगी।
नगर पालिका परिषद पर 16 करोड़ से अधिक का विभिन्न ठेकेदारों, कर्मियों की ग्रेजुएटी, पेंशन, डीजल समेत अन्य मदों का बकाया है। अधिकारियों ने पालिका को जल्द कर्जामुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है।
पालिका के कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह का कहना है कि पालिका में कुल 16950 टैक्स उपभोक्ता है, जिनमें से 5243 व्यावसायिक हैं। 476 टैक्स उपभोक्ताओं पर नगर पालिका भवन एवं जलकर का 79 लाख रुपये का बकाया है। जिन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन में टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इनमें 22 ऐसे उपभोक्ता है, जो 50 हजार से अधिक के बकायेदार है। समय अवधि के अंतर्गत भुगतान न करने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन के माध्यम से आरसी जारी की जाएगी।