जनपद हापुड़ में जिले के 785 शिक्षकों को टैबलेट मिलेंगे। जिले में टैबलेट की खेप पहुंच चुकी है। जिनके माध्यम से सरल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अब टैबलेट के माध्यम से लगाई जाएगी। जल्द ही जनप्रतिनिधियों द्वारा इनका वितरण कराया जाएगा।
जिले के 498 स्कूलों के सभी शिक्षकों को टेबलेट से लैस किया जाएगा। टैबलेट को चारों ब्लाकों के खंड शिक्षा कार्यालय भेजा जाएगा। जहां से 498 स्कूलों के 785 शिक्षकों को सुपुर्द किया जाएगा। इनमें शिक्षा संबंधी कई एप मौजूद हैं। जिनके माध्यम से सरल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा तो वहीं शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति भी इन टेबलेट के माध्यम से ही ली जाएगी।
सरकार द्वारा शिक्षण प्रणाली को हाईटेक करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इन टेबलेट को विशेष फीचर से अपलोड किया गया है। इसके अंदर स्कूल की लोकेशन को फीड करने के साथ ही कई अन्य फीचर भी दिए गए हैं।
जिला समन्वयक अमित शर्मा ने बताया कि बुधवार को टेबलेट पहुंच चुके हैं। जल्द ही तारीख का चयन कर इन्हें जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों को वितरित कराया जाएगा।