हापुड़ में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जिसके अनुसार, अब इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा देने के लिए 75 फीसदी हाजिरी जरूरी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों के लिए जरूरी है कि वे 75 प्रतिशत हाजिरी को पूरा करें। परीक्षा में बैठने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस होना जरूरी है। यदि किसी छात्र की 75 प्रतिशत से कम हाजिरी होगी तो उसे बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।