हापुड़ जिले के 70 होमगार्डों का आपदा मित्र बनाने के लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार को होमगार्डों को बसों से रवाना किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए 70 होमगार्ड को चुना गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद यह होमगार्ड आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित होंगे। यह प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ है और एक सितंबर तक चलेगा।
एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि जनपद में किसी भी आपदा का सामना एवं राहत बचाव के लिए इन प्रशिक्षित आपदा मित्रों को जिम्मेदारी दी जाएगी। आपदा मित्र के प्रशिक्षित एवं अनुशासित होने और इनके सूझबूझ से काफी हद तक आपदाओं को कम किया जा सकेगा। साथ ही जनपद में होने वाले विभिन्न मेले, गंगा स्नान, एवं दशहरा आदि पर भीड़ प्रबंधन, डूबने की घटनाओं को कम करने में भी सहायता मिलेगी।
राज्य सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इन होमगार्ड को प्रशिक्षित किए जाने के साथ इनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है।जिसमें इनका जीवन बीमा भी प्रशिक्षण समाप्ति तक कराए जाने का लक्ष्य है। साथ ही प्रत्येक आपदा मित्रों को रिस्पाण्डर किट भी दिया जायेगा। जिसे यह अपनी ड्यूटी के समय अपने साथ रखेंगे।