जनपद हापुड़ में अभ्युदय कोचिंग में डेढ़ महीने से अनुपस्थित चल रहे 70 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है। ये अभ्यर्थी डेढ़ महीने से यूपीएससी की कोचिंग नहीं लेने पहुंचे थे, इनके स्थान पर वेटिंग में लगे दूसरे अभ्यर्थियों को शामिल करेंगे। क्योंकि यूपीएससी, जेईई, नीट की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना के परिणाम पर इसका असर पड़ेगा।
एसएसवी पीजी कॉलेज में अभ्युदय कोचिंग का केंद्र बना है। इसमें प्रतिभावान अभ्यर्थियों को यूपीएससी, नीट, जेईई की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इसी साल यहां अभ्युदय कोचिंग शुरू हुई है। 410 सीटों के सापेक्ष 1034 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद 410 छात्रों को चयनित कर लिया गया।
यूपीएससी के लिए 210, जेईई के लिए 60, नीट के लिए 140 अभ्यर्थियों को चुना गया। तीन जुलाई से कोचिंग शुरू हुई, इसके लिए 15 विशेषज्ञ शिक्षक भी नियुक्त किए गए। लेकिन 40 फीसदी अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति चिंता का सबब बनी रही। अधिकारियों ने डेढ़ महीने तक अनुपस्थित रहने वाले 70 अभ्यर्थियों को कोचिंग से हटा दिया है। वेटिंग में लगे आवेदकों का सत्यापन कर उच्च प्राथमिकता वाले 70 अन्य अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।
यूपीएससी के पहले तीन बैच बनाए गए थे, जिन्हें अब दो बैच में मर्ज कर दिया है। यूपीएससी में 210 अभ्यर्थी हैं, जिसका एक बैच सुबह व दूसरा शाम को चलेगा। जेईई में 140 और नीट में 60 अभ्यर्थी हैं, जिनकी पढ़ाई शाम के बैच में ही करायी जा रही है।