जनपद हापुड़ पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद निवासी एक व्यक्ति ने जमीन के नाम पर 7 आरोपियों पर 25.20 लाख रुपये हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार गांव गालंद निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हापुड़ के गांव अब्दुल्लापुर बंसत उर्फ फरीदपुर गोयना के रहने वाले पीतम सिंह ने अपनी 0.716 हेक्टेयर जमीन का इकरारनामा उसके हक में किया गया था। जमीन का सौदा दोनों के बीच 38.95 लाख रुपये में हुआ था।
इसके लिए उसने 25.20 लाख रुपये दिए थे। शेष 13.75 लाख रुपये बैनामे के समय देने तय हुए थे। मगर कुछ समय पहले पीतम सिंह का देहांत हो गया था।
इसके बाद पीतम सिंह की जमीन के वारिसों ने जमीन का बैनामा करने के संबंध में कुछ समय मांगा था। इसी बीच जमीन का बैनामा अन्य लोगों के नाम पर कर दिया गया।
जिस पर पीड़ित ने आरोपियों से रुपये लौटाने को कहा। लेकिन उन्होंने रुपये मांगने पर मारपीट कर हत्या की धमकी दी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गोयना निवासी मूर्ति देवी व उसके तीन पुत्र राजपाल, राजेंद्र सिंह, जगजीवनराम, मोहल्ला आदर्श नगर निवासी सुभाष गौतम, मोहल्ला गणेशपुरा निवासी कमरपाल और जिला गाजियाबाद के थाना डासना के मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी विनय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मां व उसके तीन बेटों समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।