हापुड़ में जर्जर सड़कों से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले की तीनों विधानसभाओं में 22 करोड़ रुपये की लागत से 68 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। जिसके बाद जर्जर मार्गों से मिल निजात सकेगी।
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 24.72 किलोमीटर लंबी सड़ोकं की 5.56 करोड़ की लागत से मरम्मत होगी। इसमें ग्राम दयानतपुर, हापुड़ भटैल मार्ग, हापुड़ से लोटी जाने वाली सडक़, घुंघराला मीरपुर मार्ग, अकडौली से ऊबारपुर, बीबी नगर से लुखराड़ा, कुचेसर रोड से नली हुसैनपुर, बीबी नगर से बछलौता, हिमायुपुर सांवी, धौलाना मार्ग से मतनावली मार्ग, अगौता से अकबरपुर, गढ़ी होशियारपुर से भड़ंगपुर भिम्यारी, श्यामनगर से गोयना मार्ग, मोदीनगर से गोयना मार्ग, बाबूगढ़ छपकौली मार्ग, हापुड़ सपनावत मार्ग, सपनावत से ऊबारपुर मढ़ैया मार्ग शामिल है।
धौलना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 39.89 किलोमीटर लंबी सडक़ों की 9.27 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य होगा। इसमें दहीरपुर से भूडिय़ा मार्ग, सिखैड़ा से मुबारिकपुर बदरखा मार्ग, निजामपुर से बदनौली, मसूरी गुलावठी मार्ग, बछलौता ब्रिज से पारपा मार्ग, डीडीजी ककराना मार्ग, पीपलाबंदपुर संपर्क मार्ग, डासना गुलावठी से ककराना मार्ग, सपनावत इकलैड़ी, सौलाना से लालपुर मार्ग, गिरधरपुर निजामपुर मार्ग, फगौता से दहपा, फगौता से खैराबाद, नारायणपुर सिवाया, सपनावत नहर से मढैया मेव, सपनावत नगर से भूडिय़ा मार्ग, कंदौला से पिथनपुरा, निजामपुर रजवाहे से रघुनाथपुर मार्ग, आलमपुर रजवाहे से चंदपुरा, आलमपुर से नान मार्ग, नंदराम होटल से गालंद मार्ग शामिल है।
वहीं गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 7.77 करोड़ रुपये की लागत से 30.17 किलोमीटर लंबी सडक़ों की मरम्मत होगी। इनमें सलौनी लुहारी मार्ग से रझैटी, रझैडा मोड से दरियापुर भमैडा, जखैड़ा से पलवाडा, गढ़ बुलंदशहर मार्ग से बागड़पुर मार्ग, गंदू नंगला मार्ग, कुराना से जहांगीराबाद संपर्क मार्ग, सिंभावली टोडरपुर मार्ग, हाईवे से बदरखा, हरौड़ा मार्ग से रतुपुरा, वीरसिंहपुर से न्याजपुर खैय्या मार्ग, मुदाफरा बाईपास से अट्टा धनावली मार्ग, हाईवे से सिंभावली रेलवे स्टेशन, हाईवे से अठसैनी, राजपुर सिखैड़ा से मुबारिकपुर सलामतपुर मार्ग, मलकपुर से मुरादपुर मार्ग, अनूपशहर कैनाल पटरी से भगवानपुर मार्ग, छतनौरा से मतनौरा, बक्सर से भावापुर, हाईवे से शकुरपुर, कनिया रेलवे फाटक से गन्ना सेंटर मार्ग, सरावनी से दूध प्लांट मार्ग, अटूटा से कनिया रेलवे फाटक मार्ग का मरम्मत कार्य किया जाएगा।