जनपद हापुड़ में थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझैड़ा कला निवासी व्यक्ति ने तीन सगे भाइयों पर मीट पैकिंग के डिब्बों के 68 लाख रुपये का तकादा करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी राहत अली ने बताया कि वह हिंदुस्तान पैकेजिंग कंपनी का प्रोपराइटर है। उसकी गांव अच्छेजा में फर्म है। वह मीट पैकिंग के डिब्बे बनाने का कार्य करता है। उसकी फर्म से इंडिया फ्रोजन फूड्स कंपनी बेगमपुर चिमयावली मुरादाबाद रोड संभल के प्रोपराइटर मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रिजवान व रिहान ने आठ अक्तूबर 2020 से 15 फरवरी 2022 तक मीट पैकिंग के डिब्बे खरीदे थे।
आरोपियों ने उससे लगभग 92 लाख रुपये का माल खरीदा था। जिसमें से लगभग 24 लाख रुपये की राशि का भुगतान उसे कर दिया था। जबकि लगभग 68 लाख रुपये आरोपियों पर बकाया थे। रुपये का तकादा करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और मामले में कार्यवाही की मांग की। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर तीन सगे भाईयों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।