जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में कार सवार तीन तस्करों को मेरठ की नारकोटिक्स टीम और कोतवाली पुलिस ने अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से तस्करी कर 67 किलो 300 ग्राम गांजा लेकर आ रहे थे। तस्करों से बरामद गांजा की कीमत 15 लाख रुपये की बताई जा रही है। आरोपी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में गांजा बेचते है। जिससे अच्छी कमई होती है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर मेरठ की नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि ओडिशा से कार में सवार तीन लोग गांजे की खेप लेकर आ रहे हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भगवानदास के नेतृत्व में टीम गढ़ कोतवाली पहुंची और ब्रजघाट चौकी की पुलिस के साथ वाहनों को चेकिंग करने लगी।
अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा के निकट चेकिंग के दौरान गजरौला की तरफ से आ रही कार को रोक लिया गया। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे बोरियों में भरकर छिपाया गया करीब 67 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है।
पकड़े गए आरोपी जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर निवासी सोनू, जनपद हाथरस के गांव सरोठ निवासी वीरपाल सिंह, जनपद बुलंदशहर के गांव पवसरा निवासी राहुल चौहान है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में स्वापक औषधि और मनः प्रभायी पदार्थ अधिनियम के तहत धारा 8, 20 और 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सीओ स्तुति सिंह- ने बताया की गांजा को कब्जे में लेते हुएं कार को सीज कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।