जनपद हापुड़ के जिला न्यायालय का नया भवन गांव अच्छेजा में बनना अब तय हो गया है। गांव अच्छेजा में चिन्हित की गई 25 एकड़ भूमि से संबंधित सभी 64 किसानों ने जमीन देने पर सहमति जता दी है। भूमि खरीदने के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को बैठक की।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में जिला न्यायालय भवन बनने की स्थिति खारिज होने के बाद जिला प्रशासन ने अच्छेजा में 25 एकड़ भूमि को चिन्हित किया था। जिला जज द्वारा इस भूमि का निरीक्षण भी किया गया।
अधिकारियों की सहमति के बाद जिला प्रशासन ने भूमि से संबंधित किसानों से वार्ता की थी। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।जिसमें एडीजे विपिन कुमार, डीएम प्रेरणा शर्मा, एडीएम संदीप कुमार, एआईजी स्टांप अरुण शर्मा, एसडीएम सुनीता सिंह शामिल रहीं। शुक्रवार को सभी अधिकारियों की एक बार फिर डीएम कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें प्रस्ताव तैयार कराने पर चर्चा की गई।
एसडीएम सुनीता सिंह ने बताया कि किसानों को सर्किल रेट का 3.99 गुना अधिक मुआवजा देने पर सहमति बन गई है। इस भूमि के लिए 64 किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। सभी ने इस संबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। भूमि पूरी तरह से जिला न्यायालय के लिए उपयुक्त है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव तैयार कर डीएम के माध्यम से पहले मंडलायुक्त और उनकी सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा।