जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात रसोईयों की दीपावली फीकी नहीं रहेगी। शासन ने रसोईयों के मानदेय के लिए 62 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है।
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में 1400 से अधिक रसोईये तैनात हैं। इन रसोईयों को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। मानदेय नहीं मिलने के कारण रसोईयों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
अब रसोईयों की दीपावली फीकी नहीं रहेगी। मानदेय के लिए शासन ने 62 लाख का बजट जारी कर दिया है। बजट जारी होते ही भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है। जल्द रसोईयों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि मानदेय के लिए 62 लाख का बजट जारी हो गया है। बजट जारी होते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द रसोईयों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा।