हापुड़ जिले में लोक निर्माण विभाग ने अपनी प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी मंगलवार को जिला मुख्यालय में बैठक दी। इस बार विभाग करीब 510 करोड़ से 600 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव लिए गए। जिन्हें प्रस्तावित कार्ययोजना में जोड़कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
अब लोक निर्माण विभाग पूरे साल की कार्ययोजना एक साथ तैयार करता है। इस कार्ययोजना के आधार पर ही पूरे साल में सड़क, नाली, छोटे पुल आदि के कार्य होते हैं। हालांकि, विभाग जो कार्ययोजना तैयार करता है, उसमें से 20 से 25 प्रतिशत कार्यों को ही स्वीकृति मिल पाती है।
मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की इन प्रस्तावित कार्यों को अंतिमीकरण की कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय के सभागार में बैठक हुई। करीब 510 करोड़ के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव बैठक में रखे गए। डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने एक-एक कर प्रस्ताव रखे, जिसमें सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य भी बताए गए।
चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए इस बार मसूरी-धौलाना तक सड़क को चार लेन, सिंभावली से बीबीनगर मार्ग, हापुड़ से भटैल, गढ़ मेला मार्ग और हापुड़ से मोदीनगर तक की सड़क शामिल की गई हैं।
बैठक के बीच विधायक धर्मेश सिंह तोमर, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर आदि ने अलग-अलग प्रस्ताव दिए। हालांकि, इन प्रस्तावों को अब शामिल किया जाएगा। बैठक में सासंद अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल, सांसद अरुण गोविल के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, सासंद कंवर सिंह तंवर आदि मौजूद रहे।