हापुड़ जिले के तीनों डिवीजन में 60 हजार से अधिक उपभोक्ता अब घर बैठे ही अपने कनेक्शन का भार बढ़वा सकेंगे। यूपीपीसीएल की ओर से पोर्टल लांच कर दिया है, मोबाइल फोन से ही 20 किलोवाट तक लोड बढ़वाया जा सकता है।
जिले के तीनों डिवीजन में 2.90 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। इनमें दो किलोवाट कनेक्शन वालों की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन इनके घरों का लोड तीन से चार किलोवाट तक पहुंच जाता है। ऐसे में संशोधन हांफने लगते हैं, क्योंकि निगम स्वीकृत लोड के अनुसार ही संशोधन की व्यवस्था कराता है। 60 हजार से अधिक उपभोक्ता अब घर बैठे ही अपने कनेक्शन का भार बढ़वा सकेंगे।
उपभोक्ताओं को कई बार कार्यालयों में चक्कर लगाने का डर भी सताता है। इस कारण वह जानकर भी लोड बढ़वाने नहीं आते। लेकिन यूपीपीसीएल की एमडी ने इसका संज्ञान लेकर, अब घर बैठे उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने का अवसर दिया है। इसके लिए यूपीपीसीएल ऑनलाइन डॉट कॉम पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। उपभोक्ता इस वेबसाइट पर लॉगिन कर कंजूमर कॉनर लिंक पर क्लिक करेंगे, इसके बाद लोड बढ़ाने संबंधी कॉलम खुलेगा। जिसमे 20 किलोवाट तक लोड बढ़वाया जा सकता है।