जनपद हापुड़ में मेरठ रोड पर हापुड़ दिल्ली रेलवे लाइन के फाटक संख्या-75 पर निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास का कार्य इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद नवंबर के प्रथम सप्ताह में वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
रेलवे फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे द्वारा अंडरपास बनाए जा रहे हैं। मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-75 तीन माह पूर्व अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बीच में बारिश और अंडरपास में जलभराव के कारण कार्य प्रभावित रहा।
लेकिन अब कार्य ने फिर से गति पकड़ ली है, रेलवे लाइन के नीचे बॉक्स स्थापित होने के बाद अब सड़क निर्माण और आंतरिक किनारों पर दीवार बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अंडरपास का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गाया है। इसके बनने के बाद लोगों को आने जाने में कोई पेरशानी नहीं होगी। अक्तूबर माह के अंत तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है, जिसके बाद लोगों को लाइन पार आवागमन के लिए फाटक खुलने के इंतजार की झंझट से छुटकारा मिलेगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि फिलहाल अंडरपास को 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, इस माह में ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।