जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव जनूपुरा के जंगल में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से दो किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने पर किसानों की करीब छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
गांव दौताई निवासी किसान शाहिद और उसके पड़ोसी ताज मोहम्मद की करीब 6 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल है। पीड़ित शाहिद ने बताया कि रविवार को खेत के ऊपर से होकर गुजर रही बिजली की लाइन से निकाली चिंगारी उसकी फसल में गिर गई। खेतों में आग लगने से 6 बीघा गेहूं की फसल के साथ किसानों के अरमान भी जल गए। मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक छह बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।
बिजली की लाइन को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। पीड़ितों ने अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी। जिसके बाद हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।