जनपद हापुड़ में केबल बॉक्स में फाल्ट से मंगलवार रात दिल्ली रोड बिजलीघर बंद रहा। जिस कारण तीन घंटे तक 57 मोहल्लों में लोगों ने बिजली संकट झेला। फाल्ट को रात में ही ठीक कराकर, सप्लाई चालू कराई गई। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली रोड बिजलीघर के सात फीडर से आधे शहर को सप्लाई दी जाती है। मंगलवार रात करीब 9 बजे केबल बॉक्स में फाल्ट हो गया। इससे बिजलीघर के फीडर नंबर चार, छह और आठ ठप हो गए। इन्हें चालू कराने के लिए पूरी लाइन का शटडाउन लेना पड़ा। तीन घंटे तक शट डाउन चला। तीन घंटे तक 57 मोहल्लों में लोगों ने बिजली संकट झेला, जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रात में ही कर्मियों ने किसी तरह केबल बॉक्स को ठीक किया। 12 बजे के बाद ही सप्लाई चालू हो सकी। आएदिन इस बिजलीघर से जुड़े इलाकों में सप्लाई प्रभावित रहती है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।
टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, चमरी, अर्जुननगर, अपनाघर कॉलोनी, विवेक विहार, कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, राजेंद्र नगर, पटेलनगर, आर्यनगर, जवाहर गंज, त्रिवेणीगंज, आर्यनगर, नगर पालिका, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, गणेशपुरा, मधुबन कॉलोनी, इंद्रानगर, फ्रीगंज रोड, गंगापुरा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, ज्ञानलोक, कचहरी आदि मोहल्लों की सप्लाई प्रभावित रही। जिससे उपभोक्ता को काफी परेशानिया हुई।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की केबल बॉक्स में फाल्ट के कारण ही सप्लाई प्रभावित हुई थी। फाल्ट को रात में ही ठीक कराकर, सप्लाई चालू करा दी गई। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।