हापुड़ में दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद नौ जुलाई से फिर शहनाई की गूंज सुनाई देगी। इस माह छह दिन ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। समाज कल्याण विभाग ने भी जुलाई में पड़ रहे लग्न में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों की तैयारी शुरू हो गई है। लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह का पूरा खर्च उठाएगी। वधु को पैसे और गृहस्थी के सामान दिए जाएंगे।
शासन द्वारा समाज कल्याण विभाग को वित्तीय वर्ष में 507 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमे 507 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। नौ जुलाई से शुरू हो रहे लग्न में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी चल रही है, इसके आवेदन भी शुरू हो गए है। पिछले वित्तीय वर्ष के शेष लक्ष्य को भी इस वर्ष के लक्ष्य में शामिल किया गया है। विभाग में अभी तक 150 से अधिक आवेदन आ भी गए हैं और शासन से 254 जोड़ों के विवाह के लिए एक करोड़ 29 लाख 54 हजार रुपये समाज कल्याण विभाग को मिल चुका है।
समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह का पूरा खर्च उठाएगी। वधु को पैसे और गृहस्थी के सामान दिए जाएंगे।
हर जोड़े पर होंगे 51000 खर्च :
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हर जोड़े पर 51000 खर्च होंगे। इसमें 35000 रुपये वधु के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। 10 हजार रुपये में शादी की सामग्री दी जाती है। जबकि छह हजार रुपये विवाह कार्यक्रम पर खर्च किए जाते हैं। इस योजना में कन्याओं, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, दिव्यांग कन्या को प्राथमिकता मिलेगी।