जिले में डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी प्रेरणा -शर्मा और सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में शत-प्रतिशत क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम के चलते बृहस्पतिवार को जनपद में भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ 50 क्षय रोगियों को गोद लिया।
निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ पुष्टाहार उपलब्ध कराने वालों में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. संजीव कुमार और जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सतेंद्र कुमार भी शामिल हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग और मुख्य डाकघर इस कार्य के लिए आगे आए हैं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन से पूर्व उनकी प्रेरणा से शुरू हुआ क्षय रोगी एडोप्शन कार्यक्रम प्रगति कर रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़ रोड, हापुड़ पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. दिनेश खत्री की उपस्थिति में निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पीडब्लूडी की तरफ से 10 और मुख्य डाकघर की तरफ से 4 क्षय रोगी, इसके अलावा 10 क्षय रोगियों को भारत विकास परिषद- हापुड़ की तरफ से गोद लिया गया है।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि समाज के गणमान्य व्यक्तियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।