हापुड़ में शुक्रवार को हुई बारिश से नवीन मंडी में जिला विपणन विभाग के क्रय केंद्र में खुले में रखे गेहूं के 50 कट्टे भीग गए। करीब दो घंटे बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कट्टों को तिरपाल से ढका। बाद में इन्हें एफसीआई भिजवाया गया।
जिले में 30 से अधिक क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद हो रही है। इस दौरान केंद्रों पर लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा शुक्रवार को भुगतना पड़ा है। नवीन मंडी में क्रय केंद्र पर किसानों से गेहूं खरीदने के बाद भी उसे ढककर नहीं रखा गया था। खुले में ही कर्मचारी गेहूं के कट्टे भरकर चले गए थे।
शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश होने से लापरवाही के चलते केंद्र में रखे गेहूं के कट्टे भीग गए। सूचना के करीब दो घंटे बाद कर्मचारी आए और तिरपाल से कट्टों को ढका गया, लेकिन तब तक खुले में ही रखे गेहूं के कट्टे बरसात में पूरी तरह से भीग चुका गए।
मामले में जिला विपणन अधिकारी समेद्र प्रताप सिंह का कहना है कि एक भी गेहूं का कट्टा नहीं भीगा है। सभी कट्टों को एफसीआई भिजवा दिया गया है।