हापुड़ में दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में 18 करोड़ से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) बनेगा। इसका निर्माण नौ महीने में पूरा हो जाएगा। यहां मरीजों को ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। गंभीर रोगियों को बेहतर उपचार मिलेगा। मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। हालांकि अभी इस यूनिट के लिए चिकित्सकों के पदों की स्वीकृति नहीं हो सकी है।
जिले में अभी तक गंभीर मरीजों के उपचार के लिए बेहतर इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद लिए रेफर किया जाता है। कई बार समय पर इलाज न मिलने की वजह से सड़क हादसे समेत अन्य गंभीर मरीजों को जान गंवानी पड़ती है। इसी को लेकर शासन ने जिले में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने का निर्णय लिया।
सीसीयू के लिए जिला अस्पताल में स्थान चिह्नित कर लिया गया है। इसके लिए शासन ने करीब 18 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। सीसीयू में 50 बेड के साथ ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। करीब नौ महीने में यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी। क्रिटिकल केयर यूनिट में सड़क हादसों व अन्य हादसों में गंभीर रूप से घायल का उपचार किया जाएगा।
सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. प्रदीप मित्तल- ने बताया की क्रिटिकल केयर यूनिट में हृदय रोग, सांस, हेड इंजरी, चोट, सर्जरी समेत अन्य बीमारियों के गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा। यूनिट में 50 बेड होंगे, साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी।