हापुड़। साइबर ठगों ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा की पोल खोलते हुए महिला चिकित्सक के बैंक खाते से 48 हजार रुपये उड़ा लिए। हैरानी की बात यह रही कि खाते से रकम निकलने का कोई मैसेज तक नहीं आया। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी डॉ. डी.के. वशिष्ठ की पुत्री डॉ. रोमशा वशिष्ठ पेशे से चिकित्सक हैं। उन्होंने बताया कि 30 मई को उनके बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 48 हजार रुपये निकाल लिए। यह रकम उन्होंने आवास ऋण की ईएमआई और एलआईसी की किस्त के भुगतान के लिए जमा कर रखी थी।
बैंक से नहीं मिला कोई अलर्ट
डॉ. रोमशा के अनुसार, खाते से रकम निकलने की कोई सूचना मोबाइल पर नहीं मिली। बाद में उन्हें एलआईसी और होम लोन विभाग से सूचना प्राप्त हुई कि उनकी किश्तें अभी तक जमा नहीं हुई हैं। इस पर उन्होंने जब बैंक में संपर्क किया, तब जाकर खाते से रकम निकलने की जानकारी हुई।
साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंप दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।