तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटे गए 43 परीक्षा केंद्र, 16 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बुधवार दोपहर एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यूपी
मीटिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकलविहीन संपन्न कराई जाएंगी। जनपद में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने का दायित्व परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों का होगा। किसी भी असुविधा अथवा अपरिहार्य स्थिति में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सीधे उन्हें व्यक्तिगत दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पुलिसबल परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व तैनात रहेंगे। यदि पुलिसबल परीक्षा केंद्र के बाहर न हो तो इसकी सूचना केंद्र व्यवस्थापक अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2-3 पुलिसकर्मी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र पर पहुंचाने के लिए तैनात किये जाएंगे।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 29788 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल में 15889 और इंटरमीडिएट में 13899 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। 16 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिले के सभी 43 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षाएं कराई जाएंगी।
जनपद हापुड़ में एक संकलन केंद्र एसएसवी इंटर कॉलेज निर्धारित है। मुख्य रुप से जिस दिन परीक्षा के प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों को वितरित कराया जायेगा उस दिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
हापुड़ में 9 फरवरी से सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ से तहसील वार किया जायेगा। संबंधित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक निर्धारित तिथियों में अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्यानुसार उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करें।