जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बने 45 परीक्षा केंद्रों के संबंध में 42 आपत्तियां आई हैं।
तीन दिन पूर्व यूपी बोर्ड ने जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। जिन पर 14 दिसंबर शाम पांच बजे तक आपत्तियां मांगी गई थीं।
अब आपत्तियां का समय पूरा हो गया है। डीआईओएस कार्यालय में परीक्षा केंद्रों के संबंध में 42 आपत्तियां आई हैं। जिनका अब परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति विचार विमर्श के बाद निस्तारण करेगी।
हापुड़ के परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 15879 और इंटरमीडिएट में 13899 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। दोनों परीक्षाओं में 29788 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 45 केंद्र बनाये गए हैं। इनमें एकेपी इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज मतनौरा, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़, एचएनएस इंटर कॉलेज उपैड़ा, हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज पिलखुवा, मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा,
आरआर इंटर कॉलेज वझीलपुर, राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज, आरएसएस इंटर कॉलेज धौलाना, एसएसके इंटर कॉलेज हापुड़, एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, एसबी इंटर कॉलेज सलारपुर, श्रीजगपाल सिंह स्कूल निजामपुर समेत आदि शामिल हैं।
हापुड़ डीआईओएस-पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इन पर आपत्तियां मांगी गई थी। परीक्षा केंद्रों के संबंध में 42 आपत्तियां आई हैं। सभी आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा।