हापुड़। प्रयागराज महाकुंभ के साथ ही इस सप्ताह से कावंड यात्रा भी प्रारंभ हो रही है। श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं। हापुड़ डिपो ने हरिद्वार के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है और 40 बसों को श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित किया है। वहीं डिपो की 50 रोडवेज बसें अभी भी प्रयागराज महाकुंभ से नही लौटी हैं। ऐसे में इस सप्ताह यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ेगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से 140 बसों का संचालन होता है। इनमें डिपो को निगम से इस माह मिली 15 नई बसें भी शामिल हैं। लेकिन इनमें से 50 बसों को दोबारा से प्रयागराज महाकुंभ मेले में भेजा गया है, जिससे यात्रियों को 90 बसों पर ही निर्भर होना पड़ रहा है।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु हरिद्वार के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में हरिद्वार मार्ग पर 40 बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। फिलहाल श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार बसों का संचालन हरिद्वार के लिए किया जा रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी तो दूसरे मार्गों पर बसों की किल्लत बढ़ेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि इस माह डिपो को निगम से 15 नई बसें प्राप्त हुई है, जिनका संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल दो से तीन बसों का संचालन हरिद्वार के लिए किया जा रहा है।