जनपद हापुड़ के सिंभावली में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक युवाओं को आरोपियों ने 40 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागडपुर निवासी गजेंद्र ने सितंबर माह में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई के माजरे सुक्लमपुरा निवासी सचिन, पूजा, मदन और ओमप्रकाश ने सात युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों की बातों में आकर पीड़ितों ने उसे करीब 40 लाख रुपये दे दिए।
जिसके बाद चारों आरोपियों ने पीड़ितों को मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए। जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित आरोपियों के पास पहुंचा, तो उसे जल्द पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। काफी समय बीतने के बाद आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए। जब वह उनके घर तकादा करने के लिए पहुंचा। आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता और हाथापाई की। इतना ही नहीं उसे बंधक बना लिया।
पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बुधवार को सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर एक आरोपी सचिन निवासी सुकल्मपुरा को गांव के स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।