हापुड़ जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। नकलविहिन परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कमर कस ली है। इससे पहले डीआईओएस ने कक्ष निरीक्षकों की सूची मांगी है। साथ ही परिषद की ओर से जारी नियमावली भी सौंप दी है। इन कक्ष निरीक्षकों के पास भी परीक्षा के समय मोबाइल फोन नहीं रहेगा।
जनपद में दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है।माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं। जहां तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
इससे पहले कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस बीच अब कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए ब्योरा भी तलब किया गया है। यह ब्योरा डीआईओएस कार्यालय से मांगा गया है, जिससे कि शिक्षक कम पड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की मांग की जा सके।
मामले में डीआईओएस डॉ. विनीता का कहना है कि जिले में नकलविहीन परीक्षा के लिए विभाग हर स्तर से प्रयासरत है। उच्च अधिकारियों के आदेशों का जिले में पालन कराया जा रहा है।
परिषद से जुड़े जनपद के 70 स्कूलों में एक फरवरी से बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं, जिसमें बाह्य परीक्षक परीक्षा ले रहे हैं। इसके लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।