जनपद हापुड़ में सड़क पर दिन ढलते ही मयखाना बन जाती हैं। दुकानों और ठेलों पर खुलेआम शराब का सेवन होता है।
सीओ सिटी अशोक कुमार व कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सड़क पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।
पुलिस ने दिल्ली रोड, मेरठ रोड, गढ़ रोड व अतरपुरा चौपला पर अभियान चलाया। यहां कई स्थानों पर युवक ठेलों के आसपास शराब का सेवन कर रहे थे।
इन्हें हिरासत में ले लिया गया। कुल मिलाकर 40 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। जिन्हें मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा ठेला संचालकों को चेतावनी दी गई कि यहां शराब का सेवन कराने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान शराब पीने वालों में अफरा तफरी का माहौल रहा।