हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान निकट डाक बंगला निवासी अल्ताफ कुरैशी से ऑनलाइन टास्क में मुनाफे के नाम पर 4.14 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने पीड़ित को मुनाफे का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया और बड़ी रकम हड़प ली। अल्ताफ की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अल्ताफ कुरैशी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था। लिंक खोलने पर इसमें कोस्टा एप्लीकेशन डाउनलोड हुई थी। एप्लीकेशन में टास्क संबंधी कार्य करके अच्छे मुनाफे का झांसा दिया गया था। एप्लीकेशन में दिए गए नंबरों पर उन्होंने संपर्क किया था।
फोन पर बात करने वाले लोगों ने बातों में फंसाकर उन्हें निवेश कर अच्छे मुनाफे का लालच दिया था। आरोपियों पर भरोसा कर उन्होंने छह दिसंबर 2024 से दस जनवरी 2025 तक कोस्टा एप्लीकेशन के जरिये अपने खाते से 4.14 लाख रुपये निवेश कर दिए थे।
आरोपियों ने उन्हें लाभांश के रूप में विभिन्न मदों और तारीखों में उनके खाते में रुपये भी भेजे थे। इसके बाद अपने परिचितों से कोस्टा एप्लीकेशन के जरिये उनके साथ ठगी होने का उन्हें पता चला था। इस पर उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस करने की मांग की थी। 18 फरवरी को आरोपियों ने 25 हजार रुपये देकर बाकि धनराशि वापस करने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद बाकि कि धनराशि नहीं मिली। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ था।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।