जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना के तहत विकास के लिए नगर पालिका ने पांच करोड़ की योजना बनाई है। उक्त धनराशि से 37 सड़कों व पांच नालों के बजट के लिए नगर पालिका ने डीएम प्रेरणा शर्मा को प्रस्ताव भेजा है। डीएम के माध्यम से यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका ने शहर की 37 सड़कों और पांच नालों का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया है। योजना के अंतर्गत उन्हीं सड़कों का निर्माण होगा, जिन्हें नगर पालिका ने एक बार भी नहीं बनवाया है। वहीं, नालों का निर्माण होने से लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना होने के कारण निर्माण कार्य के लिए जल्द बजट आवंटित होने की संभावना है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना के तहत विकास कार्यों की डीपीआर मांगी थी। डीएम प्रेरणा शर्मा के माध्यम से पांच करोड़ की लागत से 37 सड़क और पांच नालों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बजट मिलते ही निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी।