हापुड़ के सबली में बन रहा प्लेज पार्क (मंडल का पहला निजी औद्योगिक पार्क) जल्द ही उद्योगों को रफ्तार देगा। 12.5 एकड़ में 35 औद्योगिक भूखंडों को बिजली मुहैया कराने के लिए 3500 किलोवाट के संयोजन की स्वीकृति मिल गई है। ट्रांसपोर्टनगर बिजलीघर से इस क्षेत्र को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्युत लाइन निजी तौर पर बन रही हैं, लेकिन देखरेख ऊर्जा निगम करेगी।
प्रदेश सरकार की निजी औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की महत्वकांक्षी योजना हापुड़ के सबली में न्यू हापुड़ इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क के नाम से स्थापित हो रही है। जोकि 12.5 एकड़ में फैली है, इसमें 35 औद्योगिक इकाइयां विकसित होंगी। जो जल्द ही उद्योगों को रफ्तार देगा।
सबली गांव के पास 12.50 एकड़ में प्लेज पार्क का निर्माण हो रहा है। सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, अब विद्युतीकरण का काम चल रहा है। उद्योगों के लिए 3500 किलोवाट के संयोजून की स्वीकृति मिल गई है। दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर में स्थापित बिजलीघर से इस पार्क को सप्लाई मिलेगी। ऊर्जा निगम को 15 फीसदी सुपरवीजन शुल्क (करीब 45 लाख) दिया गया है। इसके साथ ही मोदीनगर रोड और गढ़मुक्तेश्वर में भी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए विद्युतीकरण के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की सबली के प्लेज पार्क को ट्रांसपोर्टनगर बिजलीघर से सप्लाई मिलेगी। लाइन बनाने का कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है। पूरे कार्य की देखरेख ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही है।
उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह- ने बताया की सबली में औद्योगिक पार्क जल्द विकसित किया जाएगा। एमएसएमई के अंतर्गत यहां इकाइयां स्थापित होंगी। जिससे रोजगार बढ़ेगा, साथ ही उद्योगों को भी तरक्की मिलेगी।