जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका परिसर में बने कांप्लेक्स की 35 दुकानों का आवंटन निरस्त होगा। शुक्रवार को पालिका सभागार में हुई बोर्ड बैठक ने दुकानों के निरस्तीकरण पर मुहर लगा दी है। जिसके चलते अधिकारियों ने भी दुकानों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया का कार्य करना शुरू कर दिया है।
नगर पालिका परिषद ने 2008 में खुली बोली के माध्यम से 38 दुकानों का आवंटन किया था। सभी दुकानें पालिका परिसर बने कांप्लेक्स में है। इनमें से दो आवंटियों द्वारा धनराशि जमा कर दुकानों की रजिस्ट्री करा ली, जबकि एक आवंटी द्वारा दुकान का समर्पण कर दिया गया। बाकी 35 आवंटियों द्वारा न तो दुकानों का भुगतान जमा कराया गया, और न ही दुकानों का समर्पण किया गया।
इन दुकानों पर नगर पालिका का 4.42 करोड़ रुपया बकाया है। भुगतान जमा कराने के लिए पालिका कई बार आवंटियों को नोटिस भेज चुकी है। इसके बावजूद भी आवंटियों द्वारा बकाया जमा नहीं कराया गया। इसी के चलते पालिका अधिकारियों ने शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में उक्त दुकानों का आवंटन निरस्त करने प्रस्ताव रख, जिसे सदन में पास कर दिया।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि दुकानों के निरस्तीकरण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक ने पास कर दिया है। पालिका सदन की मंजूरी के बाद अधिकारियों ने दुकानें के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।