जनपद हापुड़ में दिवाली पर यात्रियों को दिन-रात घर पहुंचाने में योगदान देने वाले 343 रोडवेज कर्मचारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा। इन कर्मचारियों को 14 लाख 60 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
दिवाली के दौरान यात्रियों को घर जाने में न हो इसके लिए रोडवेज डिपो ने सभी मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाकर दिन रात बसों का संचालन कराया। 10 से 20 नवंबर तक डिपो में तैनात चालक, परिचालक, कार्यशाला के कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया था और दिवाली प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई।रोडवेज अधिकारियों का प्रयास था कि यात्रियों को त्योहारों के सीजन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लेकर रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी निर्देश जारी किए थे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि डिपो और कार्यशाला में कार्यरत 343 कर्मचारियों को प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा।