हापुड़। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे आज गुरूवार को हापुड़ आएगी। वह कलक्ट्रेट सभागर में लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश करने वाले निवेशकों के साथ बैठक करेंगी।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में करीब 400 निवेशकों ने जनपद में 34 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव दिए थे। इस निवेश के धरातल पर उतरने से जिले में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आर्थिक स्थिति बेहतर होने के बाद लोगों को नए व्यापार से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस निवेश को धरातल पर लाने के लिए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे आज जिला मुख्यालय स्थित सभागार में निवेशकों के साथ बैठक करेंगी। निवेश को धरातल पर उतारने में आ रही समस्याओं को निपटाने के लिए भी विचार रखे जाऐंगें।