हापुड़। जनपद में अपंजीकृत वाहनों के विरुद्ध बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 36 वाहनों का चालान और आठ वाहनों को सीज किया गया।
बिना अपंजीकृत, नंबर प्लेट आदि के संचालन को रोकने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने बुधवार को मेरठ रोड तिराहा, तहसील चौराहा व जनपद के अन्य स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया, अभियान के तहत टीम ने 36 वाहनों का चालान किया। आठ वाहनों को सीज कर लिया। साथ ही कार्यालय पर अभियान चलाकर 30 ई-रिक्शा का फिटनेस जारी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक अप्रैल से अवैध और नियमों के खिलाफ चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, यातायात निरीक्षक छविराम शामिल रहे।