जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका ने चार करोड़ की लागत से शहर की 33 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा था। शहर की कच्ची सड़कों का जल्द निर्माण होगा। नगर पालिका द्वारा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।
नगर पालिका के पास 15वें वित्त आयोग में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशि बची है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने पिछले दिनों उक्त धनराशि से नगर की कच्ची सड़कों का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने 33 कच्ची सड़कों को चिन्हित कर, उनके निर्माण का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा थे। लेकिन उसी दौरान लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहित्ता लग गई थी। लेकिन अब डीएम ने निर्माण कार्यों के सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दें दी।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि चार करोड़ की लागत से 33 सड़कों के निर्माण के लिए डीएम प्रेरणा शर्मा को प्रस्ताव भेजा था।जिन्हें डीएम ने सोमवार को मंजूरी दे दी है। अब पालिका द्वारा जल्द टेंडर प्रक्रिया कराई कराएगी।