जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। जिसमें नगर पालिका गंभीर दिखाई दी। बैठक में नगर पालिका की आय बढ़ाने पर पूरा जोर देते हुए चिन्हित नए भवनों से भी कर वसूली शुरू करने पर सहमति बनी।
नगर पालिका की शुक्रवार को हुई वित्तीय वर्ष 2025-26 की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए बैठक में 3133 भवनों को कर के लिए चिन्हित किया गया इन सभी भवनों को कर वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है।
बैठक में सभासदों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया। बैठक के दौरान कुछ मुद्दों पर सभासदों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन बाद में इन विवादों को अगली बोर्ड बैठक में सुलझाने की स्वीकृति मिल गई। इसके अलावा, धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सफाई और पेयजल की व्यवस्था को लेकर आश्वासन दिया गया कि इनकी रसीद नहीं काटी जाएगी।
सभासद चेतन राणा ने करोड़ों की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने की बोर्ड को बधाई देते इस प्रकार के लोगों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने की मांग की।
पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने बताया कि नगर में 3133 भवनों को चिन्हित कर लिया गया है जिन्हें कर वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है। इसके अलावा मोहल्ला डबरिया में 1219 भवनों का सर्वे कर लिया गया है। बैठक में सभासद संजय राणा, लोकेश प्रजापति, राकेश सिंह तोमर और राजेश कुमार उपस्थित रहे।