हापुड़ में वाहन स्वामियों से 18 करोड़ से अधिक का बकाया वसूलने के लिए परिवहन विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की थी, लेकिन योजना बेअसर नजर आ रही है, योजना के करीब 20 दिन बीतने के बाद भी मात्र 30 वाहन स्वामियों ने ही टैक्स जमा कराया है। इस बकाया की वसूली के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी भी जिले में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। यदि वाहन स्वामी बकाया धनराशि 30 नवंबर तक एक साथ जमा करते हैं तो फिर पेनाल्टी में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
जिले में करीब 25 हजार व्यावसायिक वाहन उपसंभागीय कार्यालय में पंजीकृत हैं। नवंबर माह की शुरूआत में 4854 वाहन ऐसे थे, जिन पर विभाग का 18.22 करोड़ रुपये बकाया था। इन वाहन स्वामियों से टैक्स वसूलने के लिए शासन ने एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत की थी। योजना के तहत पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को बकाया टैक्स जमा करने पर जुर्माने में शत-प्रतिशत छूट की राहत दी जा रही है, लेकिन यह बकाया 30 नवंबर तक जमा करना होगा। इसके बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारी बकाया की वसूल नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि मात्र 30 वाहन स्वामियों ने ही करीब दो लाख रुपये जमा किए हैं।
शासन ने अधिसूचना जारी करने से पहले वाले वाहनों को चिह्नित किया है। वाहन स्वामियों द्वारा बकाया टैक्स जमा न करने के कारण विभाग पर बोझ बढ़ रहा है। साथ ही टैक्स जमा न होने से राजस्व का घाटा हो रहा है। यदि वाहन स्वामी बकाया धनराशि एक साथ जमा करते हैं तो फिर पेनाल्टी में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान- ने बताया की बकाया वसूली के लिए प्रवर्तन की टीम भी लगातार कार्यवाही कर रही है। लक्ष्य के अनुसार तय समय सीमा में बकाया की वसूली कर ली जाएगी।