हापुड़ में सावन माह में शुरू होने वाली कांवड यात्रा को देखते हुए रोडवेज डिपो ने तैयारी शुरू कर दी है। हरिद्वार मार्ग पर शिवभक्तों के लिए 30 बसों का संचालन कराया जाएगा। शिवभक्तों की संख्या के अनुसार रोडवेज बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
हापुड़ डिपो से अभी तक हरिद्वार मार्ग पर रोजाना एक बस का संचालन किया जाता है। श्रद्धालुओं और कांवडियों की परेशानी को देखते हुए यह खास सुविधा दी है। शिवभक्तों के लिए हरिद्वार तक 30 रोडवेज बसें चलेंगी। 22 जुलाई से सावन माह की शुरूआत के साथ ही कावंड़ यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। दो अगस्त को शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त पहले से ही हरिद्वार, ऋषिकेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या भी शिवभक्त गंगाजल लाने के लिए रवाना होते हैं। हरिद्वार के लिए सिर्फ एक ट्रेन का संचालन होने के कारण शिवभक्तों को रोडवेज बसों पर ही निर्भर होना पड़ता है। श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार तक बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। भीड़ बढ़ जाने के कारण बसों का संचालन सुचारू ढंग से कराने और शिवभक्तों को हरिद्वार तक पहुंचाने के लिए हरिद्वार मार्ग पर रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार मार्ग पर 30 बसों का संचालन कराया जाएगा। अगर शिवभक्तों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी व अन्य मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।