हापुड़ जिले में करीब छह करोड़ रुपये की लागत से 30 मुख्य और ग्रामीण मार्गों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। इन सड़कों की मरम्मत कर हजारों ग्रामीणों को लाभ दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि 21.56 लाख से करीमपुर से बिहुनी मार्ग, 24.43 लाख से मानक चौक से हस्सुपुरा तक, 21.80 लाख से राजपुर मढैया से मुबारिपुर मार्ग, 7.4 लाख से सालेपुर से कोटला मार्ग, 19.36 लाख से बड़ौदा सिहानी से सालेपुर मार्ग, 15.81 लाख से सपनावत से पारपा नहर पटरी, पारपा इकलैडी पारपा मध्य गंगा नहर पटरी मारिनाच्या होगा। सड़कों की मरम्मत के बाद ग्रामीणों का आवागमन बेहतर हो सकेगा।
वहीं, 13.43 लाख से बड़ौदा खुर्द से हावल आबादी भाग, सात लाख से पिलखुवा-धौलाना मार्ग से बझेड़ा खुर्द मार्ग, 16.32 लाख से एनएच-नौ से खेड़ा आबादी भाग, 11.73 लाख से एनएन-नौ से लाखन आबादी भाग, 17.07 लाख से इकलैडी भावा मार्ग से बीघेपुर मार्ग, 19.15 लाख से अचपलगढ़ी फगौता से आजमपुर मार्ग, 9.29 लाख से पिलखुवा-धौलाना से सिखेड़ा मार्ग, 8.38 लाख से पिलखुवा-धौलाना मार्ग से ग्राम सिखेड़ा रिछपाल के घर तक, 10.95 लाख से देहरा बौड़ा मार्ग की विशेष मरम्मत होगी।
इन मुख्य मार्गों की भी होगी मरम्मत
■31.72 लाख से बीबीनगर मार्ग से सिंभावली एनएच-नौ वाया हिंगवाड़ा लालपुर भरना रोड
■26.77 लाख से मुजाफरा बागड़पुर में मेन रोड मार्ग
■33 लाख से पसवाड़ा बलवापुर मार्ग
■ 26 लाख से गोहरा आलमगीरपुर से आगापुर से लौटी संपर्क मार्ग
■29.96 लाख से बड्डा संपर्क मार्ग
■32.86 लाख से सिकंदरपुर से चितौड़ा मार्ग
■ 35.55 लाख से पिलखुवा चंडी मंदिर से सिखेड़ा मार्ग