हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग के हापुड़ सीएचसी में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की चार जुलाई तक वेटिंग दी जा रही है। सीटी स्कैन पर भी एक सप्ताह की वेटिंग है। हापुड़ सीएचसी और जिला अस्पताल से मरीज मायूस लौट रहे हैं। एक्सरे के लिए भी मारामारी है।
स्वास्थ्य विभाग में दो रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त हैं, बीते दिनों हापुड़ सीएचसी से डॉ. राजेंद्र गुप्ता का स्थानांतरण जिला अस्पताल कर दिया गया। जबकि सीएचसी में डॉ. वेद प्रकाश को अल्ट्रासाउंड की जिम्मेदारी दी गई। डॉ. वेद को सीएमओ कार्यालय से कई अन्य पटल का प्रशासनिक कार्य भी दिया गया है। जिसके कारण सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा प्रभावित हो गई है।
अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को चार जुलाई तक की वेटिंग मिल रही है। प्रतिदिन ऐसे 12 से 15 मरीजों की एंट्री वेटिंग रजिस्टर में हो रही है। इमरजेंसी वाले मरीजों को प्राथमिकता है, लेकिन उनकी भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। यही हाल सीटी स्कैन का है, क्योंकि अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाने के कारण ऐसे मरीज चिकित्सकों से सीटी स्कैन लिखवा लाते हैं।
प्रतिदिन यहां मशीन पर 70 से अधिक सीटी स्कैन हो रहे हैं, मशीन कभी भी हैंग हो जाती है। ऐसे में यहां भी करीब एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है। एक्सरे की रिपोर्ट पाने के लिए मरीजों को दो से तीन दिन का समय लग रहा है। क्योंकि एक्सरे पर भी इतनी ही भीड़ है। दर्द व अन्य बीमारी से तड़पते मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है।
हाल ही में जिला अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है, वहां जिलेभर से मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी मरीजों को लंबी तारीखें दी जा रही हैं। मरीजों को वहां भी राहत नहीं मिल पा रही।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की विभाग के पास एक सीटी स्कैन और दो अल्ट्रासाउंड मशीन हैं। लेकिन इन केंद्रों पर पूरे जिले से मरीज पहुंच रहे हैं, अत्यधिक संख्या होने के कारण समस्या बन रही है, रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों को मरीजों को हर संभव सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।