हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 29568 छात्र पंजीकृत हैं, जोकि पिछले साल से 220 कम हैं। 112 स्कूलों का सत्यापन कर, रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है। जल्द ही अंतरिम सूची जारी होगी।
पिछले साल जिले के 43 केंद्रों पर परीक्षाएं हुई थी। इस परीक्षा में कुल 29788 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें दसवीं के 15889 और 12वीं के 13899 छात्र थे। इस बार की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गठित टीम ने समस्त 112 स्कूलों का सत्यापन कर लिया है। सत्यापन रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जा चुकी है, जिसके आधार पर केंद्रों की अंतरिम सूची आएगी।
इस सूची पर जिस विद्यालय का आपत्ति होगी, वह दर्ज करा सकेगा। आपत्तियां भी बोर्ड में भेजी जाएंगी। इसके बाद फाइनल केंद्रों की सूची आएगी। फरवरी में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, ऐसे में कॉलेजों में अब प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। इंटर कॉलेजों में दसवीं और 12वीं के कोर्स 80 से 90 फीसदी तक पूरे हो गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए भी फाइलें बन रही हैं।
बोर्ड परीक्षार्थियों की स्थिति:
कक्षा छात्र छात्राएं कुल योग
10वीं 8302 7614 15916
12वीं 6612 5743 12355
10वीं प्राइवेट 62 19 81
12वीं प्राइवेट 768 448 1216
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सत्यापन की आख्या भेजी जा चुकी है। जल्द ही केंद्रों की सूची आ जाएगी। छात्रों के लिए केंद्रों पर अच्छी सुविधाएं रहेंगी। वहीं पारदर्शी परीक्षा के लिए अच्छे केंद्रों का चयन किया जाएगा।