हापुड़ जिले में पिछले दिनों हुई बारिश ने सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण जिले भर में लोक निर्माण विभाग की ही करीब 292 किलोमीटर लंबी सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं विभाग को भी करीब पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। विभाग ने इनके निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
जुलाई के मध्य से बरसात जारी है। आए दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके कारण सड़कें सबसे ज्यादा टूटी हैं। इनमें 20 मुख्य मार्ग भी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, सीमेंट वाली सड़कों को नुकसान पहुंचा है। मार्गों पर वाहनों के संचालन के कारण सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन मार्गों पर हजारों वाहन गुजरते हैं। लेकिन सडक़े जर्जर होने के कारण जहां लोगों को परेशानी हो रही है।
बारिश के कारण गर्मी से शहरवासियों को भले ही राहत मिल रही हो, लेकिन शहर के हालात बदतर हो गए हैं। शहर की सड़कों पर बने गड्ढे और उनमें फैला कीचड़ वाहन चालकों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है। कुछ जगह तो स्थिति इतनी खराब है कि वहां से पैदल गुजर पाना मुश्किल है। दूसरी ओर गड्ढों के कारण हादसा होने का भय भी बना है। जिले के हर ब्लॉक में सड़कों में गड्ढे हुए हैं। जिनमें गड्ढे हुए हैं, उनका निर्माण एक से दो साल के भीतर अधिक हुआ है। इसके अलावा गड्ढा मुक्त अभियान में भी यह मार्ग शामिल थे।
गढ़ में रविदास चौक से स्याना रोड फाटक को जाने वाली सड़क में जगह- जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन एक हजार के करीब वाहन गुजरते हैं। गहरे गड्ढों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं। पूर्व में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। ब्रजघाट श्मशान घाट के लिए दूर-दराज से भी लोग आते हैं। यहां पर बस, ट्रैक्टर-ट्राली जैसे बड़े वाहनों के अलावा ब्रजघाट गंगा स्नान को जाने के लिए भी लोग आवागमन करते हैं, लेकिन यह सड़क टूट गई है।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता नरेश कुमार- ने बताया की आंकड़ों के अनुसार 292 किलोमीटर सड़क टूटी हैं, इसके निर्माण में पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि, अभी 1.94 करोड़ रुपये की मांग की गई है। अन्य और प्रस्ताव भी बनाकर भेजे जा रहे हैं। जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।