जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों की पहले गेट पर चेकिंग की गई।
जिसके बाद कक्ष में एंट्री दी गई। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29788 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।हाईस्कूल के 15239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 650 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। इंटरमीडिएट के 13407 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। 492 गैरहाजिर रहे।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिलेभर में यूपी बोर्ड के बने 43 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है।
कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने परीक्षा अवधि के दौरान प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और शाम की पाली में दो बजे से शाम 5.15 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई।
डीआईओएस ने बताया कि उनके कार्यालय में यूपी बोर्ड परीक्षा का कंट्रोल रूम बनाया गया है। जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने खुद छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। व्यवस्थाओं को जायजा लेकर स्टॉफ को निर्देशित किया गया है। आगे भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा।
डीआईओएस -पीके उपाध्याय ने बताया कि संपन्न हुई परीक्षा पहले दिन की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। सभी केंद्रों का कंट्रोल रूम से भी जायजा लिया गया। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लगातार विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया।