हापुड़। शासन ने गांवों के विकास को गति देने के लिए 15वें वित्त आयोग से 7 करोड़ की धनराशि जारी कर दी हैं। इस धनराशि से ग्राम पंचायतों में पानी, सफाई समेत अन्य कार्यो में खर्च किया जाएगा।
वर्ष-2021-22 के लिए पंचायतों को मिलने वाला 15 वें वित्त आयोग का बजट 4 माह की देरी से सितंबर में जारी कर दी गई है। इसके तहत हापुड़ जिले को 7 करोड़ आवंटन हुआ है।
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में यह बजट सीधे डीबीटी के माध्यम से खातों में पहुंची है। हर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई व्यवस्था वाटर हार्वेस्टिग, सोख्ता गड्डा, तालाब निर्माण, हैंडपंप आदि का कार्य कराया जाएगा।
धनराशि जारी होने के बाद ग्राम प्रधानों का कहना है कि बजट के अभाव में गांवों में पेयजल, सफाई व्यवस्था, टूटी नालियों, नालों समेत अन्य कार्य अधर में अटका पड़ा था। अब बजट जारी होने के बाद प्रधान अपने गांवों का चहुंमुखी विकास कर सकेंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 वें वित्त के तहत हापुड़ जनपद को 7 करोड़ का बजट जारी हुआ है। इसकी गाइडलाइन प्रधानों को जारी की जा रही है।