जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर की कच्ची सड़कों पर अब जल्द फर्राटें से वाहन दौड़ेंगे। नगर पालिका द्वारा ढाई करोड़ की लागत से शहर की 27 सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए पालिका निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए डीएम प्रेरणा शर्मा को भेजा है।
लोकसभा चुनाव में प्रभावी आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के उपरांत लंबे समय से रुके पड़े विकास कार्य गति पकड़ने लगे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका द्वारा अभी तक जिन कच्ची सड़कों का एक बार भी निर्माण नहीं कराया गया है, अब उनका निर्माण जल्द होगा। पालिका ने शहर की ऐसी 27 सडकों को चिह्नित कर, निर्माण के लिए उनका प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए डीएम को भेजा है। इन सड़कों का निर्माण 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जाएगा। जिससे लोगों को कीचड़ और गंदगी से मिलेगी निजात।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की शहर की 27 कच्ची सड़कों का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए डीएम को भेजा है। इन सड़कों का निर्माण 2.5 करोड़ रुपये से 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जाएगा। डीएम से प्रस्तावों को जल्द हरी झंडी मिलने की संभावना है।